ड्राइवर के एनकाउंटर थर्राई अतीक की पत्नी- मांगी बेटों की जानकी खैर
प्रयागराज। पलक झपकते ही किसी अन्य व्यक्ति की बेरहमी के साथ जान ले लेने वाले माफिया अतीक अहमद की पत्नी ड्राइवर का एनकाउंटर होते ही बुरी तरह थर्रा गई है। सीएम को चिट्ठी भेजकर शाइस्ता ने अपने बेटो के एनकाउंटर का अंदेशा जताते हुए उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग उठाई है।
सोमवार को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर अपने पति अतीक अहमद तथा अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।
अतीक की पत्नी शाइस्ता ने सीएम को भेजी चिट्ठी में यह भी आशंका जताई है कि उसके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। शाइस्ता परवीन ने उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से उठाई है।
उधर एसटीएफ जेलों में बंद अतीक अहमद के गुर्गों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। अहमदाबाद जेल में बंद अतीक से मिलने वालों की भी एसटीएफ द्वारा डिटेल खंगाल ई जा रही है। इस काम में जेल अधीक्षक को भी लगाया गया है। पुलिस को इस बात की आशंका सताए जा रही है कि उमेश पाल का शूटआउट करने वाले शूटर कहीं पड़ोसी देश नेपाल में ना भाग जाएं। इसी के चलते नेपाल के सीमावर्ती जनपदों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।