CBI और ED के धड़ाधड़ छापों ने राजनेताओं एवं कारोबारियों को हिलाया
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय की टीमें देश के बाईस ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही है। बड़ी संख्या में एक साथ पडे सीबीआई एवं ईडी के इन छापों से राजनेताओं एवं कारोबारियों में खलबली मची हुई है। उधर भ्रष्टाचार को लेकर नाराज रहने वाले लोग इन ठिकानों से मिलने वाले काले धन के ऊपर अपनी निगाह लगाए बैठे हैं।
बुधवार को देश भर में 22 ठिकानों पर सीबीआई एवं ईडी की टीमों द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की जा रही है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के 5 नेताओं के घर छापा मार कार्यवाही शुरू कर रखी है। छापामार कार्रवाई की चपेट में आए लोगों में दो राज्यसभा सांसदों के अलावा एक विधायक और एक राष्ट्रीय जनता दल का फाइनेंसर अबू दुजाना भी शामिल है।
छापामार कार्यवाही का यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार दिए जाने के घोटाले से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
उधर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले प्रवर्तन निदेशालय एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के इन छापों को बदले की कार्रवाई करार दिया है।
उधर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने खनन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड में रांची, दिल्ली एवं तमिलनाडु में 17 स्थानों पर अपनी छापामार कार्रवाई शुरू कर रखी है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा छानबीन करते हुए काले धन की तलाश की जा रही है।