केंद्रीय मंत्री से भिड़े बीजेपी एमएलए- आंखें नीचे करिए, अंगुली मत
चंदौली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किया गया टिफिन कार्यक्रम जंग का मैदान बन गया। बीजेपी विधायक संगठन के प्रदेश की प्रभारी तथा जिला अध्यक्ष के साथ भिड़ गए। केंद्रीय मंत्री ने उबाल खाए बीजेपी एमएलए को शांत कराने की कोशिश की लेकिन विधायक ने उनकी बातों को भी अनसुना कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से एक दूसरे को म्यान में रहने की हिदायत दी गई।
दरअसल केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के शिवाला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिफिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल कार्यक्रम में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के साथ भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे का सम्मान करने के लिए बीजेपी एमएलए को मंच पर नहीं बुलाया गया था। आयोजन में खुद को उपेक्षित हुआ देखकर विधायक आपा खो बैठे और भड़कते हुए मंच छोड़कर जाने लगे। एमएलए को जाता देखकर जिला प्रभारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री मीना चौबे ने विधायक को रुकने का इशारा किया।
लेकिन एमएलए रमेश जायसवाल ने आपे से बाहर होते हुए जिला प्रभारी को पार्टी से निकलवा देने तक की बात कह डाली। एमएलए ने जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पर जब खराब अव्यवस्था के आरोप लगाए तो मीना चौबे ने कहा की प्रेम से बोलिए और सभी से प्रेम भरे शब्द बोले। आराम से बैठिए। इस पर तपाक से एमएलए बोले मेरा विधानसभा क्षेत्र है, ऐसी व्यवस्था की गई है जिसने पार्टी का नाश कर दिया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने भी एमएलए को दो टूक बात कही और बोले ऐ मिस्टर आंखें नीचे रखें और मुझे अंगुली मत दिखाइए। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के टिफिन कार्यक्रम में हुई जंग का वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।