बीड़ी नहीं देने पर हुआ खून सवार, चाकू से महिला के गले पर किये वार

बीड़ी नहीं देने पर हुआ खून सवार, चाकू से महिला के गले पर किये वार

नई दिल्ली। बीडी नही देने पर नशे में धुत व्यक्ति के सिर पर खून सवार हो गया और उसने झटपट बैग के भीतर से चाकू निकालकर महिला का गला काट दिया। खून से लथपथ हुई महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हत्या की यह वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हत्यारोपी ड्रग एडिक्ट बताया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली के डाबरी इलाके में रहकर जनरल स्टोर चला रही महिला विभा के पास दिलीप नामक एक व्यक्ति पहुंचा। बीती देर रात हुई इस घटना में नशे में धुत दिलीप ने जनरल स्टोर चलाने वाली महिला विभा से बीड़ी मांगी। लेकिन विभा ने बीड़ी देने से इनकार कर दिया। इतनी सी बात पर दिलीप के सिर पर खून सवार हो गया। जिसके चलते वह महिला के साथ बहस करने लगा। काफी देर तक जब वह शांत नहीं हुई तो उसने अपना बैग नीचे रखा और उसके भीतर से इत्मीनान से चाकू निकाला। दिलीप को चाकू निकालते देख विभा भागकर सड़क पर पहुंच गई। दिलीप भी उसके पीछे पीछे सड़क पर ही पहुंच गया और महिला को पकड़कर चाकू से उसका गला रेत दिया।

खून से लथपथ हुई महिला बेसुध होकर सड़क पर गिर गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार होने लगा। लेकिन मौके पर मची महिला की चीख पुकार को सुनकर दौड़े लोगों ने विभा का गला रेतकर भाग रहे दिलीप को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। मोहल्ले वासी महिला को तत्काल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। लेकिन विभा की सांसे ज्यादा देर तक नहीं चल पाई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

Next Story
Top