चोरों पर शामली पुलिस का हंटर- तीन गिरफ्तार
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस ने 3 वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व चोरी की बाईकों सहित नकदी बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 चोरों को चोरी के मोबाइल, 2400/- रुपये एवं चुराई हुई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम बलराम पुत्र रामभजन निवासी ग्राम अलीनगर थाना झिंझाना जनपद शामली, मोनू उर्फ मुन्नू पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला सैदमीर थाना झिंझाना जनपद शामली, उस्मान पुत्र अकबर निवासी बशी चुँधीयारी थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 05.10.2021 को वादी राजेन्द्र कुमार पुत्र हरीसिंह निवासी ग्राम हरसाना थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा वादी के घर से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन एवं 4000/- रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की थी। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया कराया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सर्विलास प्रभारी जोगिन्द्र सिह मय टीम, उपनिरीक्षक पविन्द्र कुमार, लोकेश कुमार गौतम, कांस्टेबल अकित कुमार, रोबिन राज, अर्जुन त्यागी शामिल रहे।