दो करोड़ की वसूली- आरोपों में कितनी सच्चाई- एक्स जज करेंगे जांच

दो करोड़ की वसूली- आरोपों में कितनी सच्चाई- एक्स जज करेंगे जांच

मुंबई। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास इंटेलिया तथा सचिन वाझे मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए 100 करोड़ प्रतिमाह की वसूली के आरोपों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी। राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने परमबीर सिंह के आरोपों की सच्चाई का पता लगाने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने का फैसला लिया है।

इस आशय की जानकारी खुद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दी है उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है कि मेरे ऊपर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं। उनकी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रूपये प्रतिमाह की वसूली के टारगेट के आरोप लगाए हैं।


इन आरोपों के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। दरअसल बीते दिनों गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच की मांग के लिए सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी थी। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 25 मार्च को पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लिखे गए सनसनीखेज पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग को लेकर चिट्ठी लिखी है अनिल देशमुख ने मराठी में ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैंने चीफ मिनिस्टर से मांग की है कि वह पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच करायें। ताकि सच्चाई निकलकर बाहर आ सके। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जांच का आदेश देते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा।





Next Story
epmty
epmty
Top