ऑर्केस्ट्रा डांसर ने थाने में किया हंगामा तो लगी हथकड़ी
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में कोतवाली थाना अधीन सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी में आज हंगामा करने पर एक ऑर्केस्ट्रा डांसर को गिरफ्तार कर लिया गया।
चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि महेंद्रपाल अरोड़ा (30) निवासी सरदूलगढ़, जिला मानसा (पंजाब) ने चैकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी जसप्रीतकौर गली,भांभू कालोनी में ऑर्केस्ट्रा का काम करने वाली नीत मजबी सिख (30) साल के पास आई हुई है। दो दिन पहले यह लोग जसप्रीत कौर को बहला फुसलाकर ले आए थे। सब इंस्पेक्टर के अनुसार मौके पर चौकी से पुलिस जाब्ता गया तो नीतू बराड़ एवं उसके साथ रहने वाली 5-7 महिलाओं ने मारपीट कर दी। सभी को चैकी आने के लिए बोला तो दोनों पक्षों चैकी में आ गए।
नीतू बराड़ अपने साथ ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली महिलाओं ले आई और चौकी आकर हंगामा करने लगी। काफी समझाइश पर भी वह नहीं मानी तो कोतवाली से शारदा महिला कॉन्स्टेबल को और चेतक जाब्ते को बुलाया गया। नीतू बराड ने शारदा कॉन्स्टेबल व चौकी स्टॉफ पर ईंट मारने की कोशिश की। उसे शांति भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया गया।