यूपी के प्राइमरी स्कूलों में फिर मिलेंगी सर्दियों की छुट्टियां

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में फिर मिलेंगी सर्दियों की छुट्टियां

लखनऊ। कोरोना संक्रमण का कहर और शिक्षा सत्र पर इसके प्रभाव के बावजूद उत्तर प्रदेश के 1.6 लाख सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस वर्ष से फिर से शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। इन विद्यालयों में तकरीबन 1.8 करोड़ छात्र नामांकित हैं। ये शीतकालीन अवकाश 2013 से मिलती आ रही थी, लेकिन बीते तीन बरसो के दौरान बंद कर दी गई थीं। बताया जा रहा है कि इन विद्यालयों के छात्रों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश मिलेगा। राज्य सरकार ने इसके मद्देनजर आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने साथ ही यह भी कहा कि ये विद्यालय एक बार फिर से खोल दिए जाने के बाद गर्मियों में एक घंटे ज्यादा काम करेंगे। इसके अलावा अब से, पिछले दिनों की तुलना में ग्रीष्मकालीन अवकाश 14 दिन कम दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इस संबंध में सभी जिला मजिस्ट्रेटों, मुख्य विकास अधिकारियों, जिला शिक्षा परियोजना समिति और सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश में कहा गया है, राज्य बेसिक शिक्षा विभाग के तहत काम करने वाले स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यूपी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम- मिशन प्रेरणा के तहत संस्थानों को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए समय निर्धारित किया गया है।

14 अगस्त 2020 को दिए गए आदेश के अनुसार, ये स्कूल अब 1 अप्रैल से 30 सितंबर के मध्य सुबह 8 से दोपहर 1 बजे के बजाय 8 बजे और 2 बजे के मध्य खुलेंगे। सुबह 8 बजे प्रार्थना के लिए सभा होगी और उसके बाद योग सत्र चलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top