बदमाशो ने बस यात्रियों के साथ की लूटपाट- एक गिरफ्तार

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चाकू की नोंक पर बस यात्रियों को लूटने के मामले में एक आरोपी को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी-पूर्वी जिले के बदरपुर क्षेत्र में बस यात्रियों को लूटने के आरोप में शिवा (23) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी गौतमपुरी का निवासी है।वह आज सुबह गौतमपुरी बस स्टैंड पर उतरने-चढ़ने वाले यात्रियों को निशाना बनाने की फिराक में था। इसी दौरान क्षेत्र में गश्त लगा रहे पुलिसकमियों को जब उसने देखा तो वह मौके से अचानक भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में शिवा ने बस स्टैंड पर खड़े यात्रियों को लूटने की बात स्वीकारी। उसने पुलिस को बताया कि वह यात्रियों को अकेला पाकर उन्हें चाकू दिखाकर डरा धमका कर उनसे नगदी और कीमती सामान लूट लेता था। उसने बताया की वह अब तक कम से कम चार वारदातों को अंजाम दे चुका है। आज भी ऐसी ही वारदात को अंजाम देने की फिराक में था