नकली उत्पाद कारोबार का खुलासा- एक गिरफ्तार

नकली उत्पाद कारोबार का खुलासा- एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की प्यूमा एसई के लोगो का इस्तेमाल कर नकली उत्पाद तैयार करने वाली फैक्ट्री पर की गई छापेमारी में भारी संख्या में नकली सामान बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उप आयुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि प्यूमा एसई की ओर से एक आईपीआर सुरक्षा एजेंसी की शिकायत के आधार पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने रणहोला गांव के निकट नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर एक गली में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान नकली उत्पादों का कारोबार करने वाला नजफगढ़ निवासी रवि फैक्ट्री में ही उपस्थित था।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में फैक्ट्री से प्यूमा के लोगो वाला 150 ट्राउजर, 200 जैकेट, 700 टीशर्ट, ट्राउजर में इस्तेमाल होने वाले 7.8 किलोग्राम इलास्टिक स्ट्रिप, चार बंडल पॉलीबैग, 10 रोल स्टीकर और चार बंडल पेपर स्टीकर बरामद किये गये। इसके बाद व्यापार चिह्न अधिनियम की धारा 103 एवं 104 तथा भारतीय दंड विधान की धारा 487 एवं 488 के तहत रणहोला थाने में प्राथमिकी संख्या 255/22 दर्ज की गई। इस मामले में अभियुक्त रवि को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई।


Next Story
Top