NTPC प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी- कर्मचारी के मोबाइल पर भेजा मैसेज

NTPC प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी- कर्मचारी के मोबाइल पर भेजा मैसेज

सोनभद्र। एनटीपीसी के शक्ति नगर स्थित संयंत्र को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई है। प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी के फोन पर मैसेज करते हुए यह धमकी दी गई। जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मैसेज भेजने वाले का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और कुछ ही घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को सोनभद्र के शक्ति नगर स्थित एनटीपीसी प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रबंधन में बुरी तरह से खलबली मच गई। एनटीपीसी प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी के फोन पर एसएमएस के माध्यम से यह धमकी दी गई थी। कर्मचारी ने तुरंत वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन तुफैल अहमद को मामले की जानकारी दी। जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया।


मैसेज में लिखा था कि हर्षित अग्रवाल एनटीपीसी मैं तेरा प्लांट उड़ा दूंगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों तरफ जांच शुरू करते हुए प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया। पुलिस ने थोड़ी ही देर में सर्विलांस के माध्यम से आरोपी युवक को ढूंढ निकाला।

थाने के उपनिरीक्षक राजेश यादव ने बताया है कि पकड़ा गया सुनील कुमार विश्वकर्मा अंबेडकर नगर का रहने वाला है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि सुनील कुमार विश्वकर्मा वर्ष 2015-16 के दौरान एनटीपीसी के सैंपलिंग विभाग में काम करता था। लेकिन किन्हीं कारणोंवश उसे फैक्ट्री से निकाल दिया गया था। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल वह अंडे का ठेला लगाकर अपना और परिजनों का पेट पाल रहा है।

epmty
epmty
Top