माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड के शूटर्स पर तय हो सकते हैं आरोप

माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड के शूटर्स पर तय हो सकते हैं आरोप

लखनऊ। बाहुबली नेता और माफिया रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों शूटर्स पर जिला अदालत आरोप तय कर सकती है।

गौरतलब है कि बाहुबली नेता एवं माफिया रहे अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान तीन शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद एसआईटी टीम सहित स्थानीय पुलिस ने भी अपनी जांच की थी। प्रयागराज पुलिस द्वारा इन तीनों शूटर्स के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी गई थी।

अदालत ने आरोप तय करने के लिए इस मामले में 16 अगस्त की तारीख के तय की थी। प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद तीनों शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा। अब देखना होगा क्या अदालत इन तीनों शूटर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोप तय करती है या नहीं।

Next Story
Top