जाट महासभा ने हवन कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की 118 वीं जयंती

जाट महासभा ने हवन कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की 118 वीं जयंती

मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा ने 118 वीं जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह को याद करते हुए टाऊनहाल में हवन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

बुधवार को जनपद जाट महासभा ने टाऊनहाल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरणसिंह की 118 वीं जयंती के मौके पर हवन का कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को किसान मसीहा बताते हुए उन्हे समाज सुधारों का जनक भी बताया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जीवन पर्यंत किसानों की समस्याएं दूर का उनकी हालत सुधारने के सदप्रयासों में लगे। उन्होनें पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार करने के साथ-साथ सदियों से चली आ रही कुरीतियों पर भी कुठाराघात करते हुए लोगों को जागरूक कर उन्हें दूर किया।


जाट महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर लडडूओं का वितरण कर उनके सम्मान में नारेबाजी करते हुए आकाश को गुंजायमान कर दिया। जाट महासभा के साथ-साथ शिवसेना व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज के लिए कार्य करने की सौगंध खाई। आज पुण्यतिथि के मौके पर कई संगठनों के लोग पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की टाउन हॉल स्थित मूर्ति पर इकट्ठा हुए और लड्डू बांटकर जयंती मनाई।

Next Story
epmty
epmty
Top