अब हलवा पूरी समोसा आदि बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे लोग GST के निशाने पर

जीएसटी के अधिकारियों ने दुकान की छानबीन कर वहां होने वाली कमाई की जांच की।;

Update: 2025-04-11 11:01 GMT

लखनऊ। आमतौर पर बड़े कारोबारियों एवं उद्योगपतियों के यहां छापामार कार्यवाही करने वाले जीएसटी अधिकारियों ने अब हलवा, पूडी, समोसा, चाट पकौड़ी आदि खाने-पीने का सामान बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे लोगों को अपने निशाने पर लिया है। राजधानी के मशहूर वाजपेई पूडी भंडार पर पहुंचे जीएसटी के अधिकारियों ने दुकान की छानबीन कर वहां होने वाली कमाई की जांच की।

शुक्रवार को जीएसटी विभाग के अधिकारियों की टीम ने राजधानी के मशहूर वाजपेई पूडी भंडार पर छापामार कार्रवाई की। अचानक हुई छापामार कार्यवाही से दुकान प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित फेमस वाजपेई पूडी भंडार पर पहुंचे जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने दुकान की घेराबंदी करते हुए वहां पर मौजूद सभी मशीनें अपने कब्जे में कर ली और रोजाना होने वाली बिक्री एवं उससे प्राप्त होने वाले मुनाफे की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

राजधानी लखनऊ की सबसे चर्चित और भीड़भाड़ वाली दुकानों में शामिल वाजपेई पूडी भंडार पर हुई जीएसटी विभाग की छापामार कार्यवाही से राजधानी के अन्य ऐसे कारोबारी जो खाने-पीने की चीजों को महंगे दामों पर बेचकर दिनों दिन मालामाल हो रहे हैं और टैक्स के नाम पर सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं, उनमें चारों तरफ हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि देशभर में ऐसे अनेकों कारोबारी है जो कहने को चाट, पकौड़ी और समोसा, जलेबी, कुल्फी आदि बेचने का छोटा काम करते हैं, लेकिन इन दुकानों पर मिलने वाले सामान की महंगाई इतनी अधिक होती है कि बड़े-बड़े प्रतिष्ठान भी उनके सामान के दामों को देखकर बुरी तरह से शरमा जाए।Full View

Tags:    

Similar News