शिकायत का फर्जी निस्तारण- थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज सस्पेंड

पीड़िता ने इस संबंध में शासन के पास शिकायत कर दी थी।;

Update: 2025-04-14 11:38 GMT

झांसी। आईजीआरएस पर की गई शिकायत का फर्जी तौर पर निस्तारण करते हुए पीड़िता की जगह किसी अन्य की फर्जी फोटो लगाकर मामले से पीछा छुड़ाने वाले थानेदार एवं चौकी इंचार्ज के साथ एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अश्वनी दीक्षित समेत एक अन्य पुलिसकर्मी को नटवरलाल बनने के चक्कर में सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोप है कि निलंबित किए गए तीनों पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आईजीआरएस पर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की प्रशासनिक अधिकारी पुष्पा गौतम की ओर से की गई शिकायत का फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया था।

शिकायत निस्तारण के समय नियमों के मुताबिक पीड़ित की फोटो लगानी होती है, लेकिन फर्जीवाडा करते हुए शिकायत का निस्तारण करने वाले पुलिस कर्मियों ने पीड़ित महिला की जगह किसी अन्य महिला की फोटो लगाते हुए मामले का निपटारा कर दिया था।

पीड़िता ने इस संबंध में शासन के पास शिकायत कर दी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई सख्त कार्रवाई के अंतर्गत तीनों पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News