4 जिला जज सहित 15 अफसरों के ट्रांसफर- जानिए किसे कहां पोस्टिंग
जनपद शाहजहांपुर की जिला जज बबिता रानी को लखनऊ की जिला जज बनाया गया।;
प्रयागराज। इलाहाबाद होईकोर्ट प्रशासन ने चार जिला जजों को ट्रांसफर किया है तो वहीं जिला जज स्तर के 15 न्यायिक अफसरों को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण कर दिया है। कहां के जिला जज चेंज हुए और किस-किस जनपद से जिला स्तर के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। नीचे पढ़िये खोजी न्यूज की पूरी खबर...
रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की रिफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी को जिला जज चित्रकूट, मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय को जिला जज हमीरपुर, जिला जज हमीरपुर विष्णु कुमार शर्मा को जिला जज शाहजहांपुर और जनपद शाहजहांपुर की जिला जज बबिता रानी को लखनऊ की जिला जज बनाया गया।
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजियाबाद वत्सल श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल गौमबुद्धनगर का पीठासीन अफसर, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकर नगर अनिल कुमार सिंह को कॉमर्शियल कोर्ट नंबर एक आगरा का पीठासीन अधिकारी, बरेली के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल गोंडा का पीठासीन अफसर, प्रधान पारिवारिक न्यायालय की पीठासीन अधिकारी रीटा गुप्ता को प्रतापगढ जिले में प्रधान पारिवारिक न्यायालय की पीठासीन अधिकारी, वाराणसी के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अरविन्द कुमार श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल बलरामपुर का पीठासीन अफसर बनाया है।
इनके अतिरिक्त कन्नौज के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश विनोद कुमार जायसवाल को लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड सिेटलमेंट अथॉरिटी झांसी का पीठासीन अफसर, मेरठ साउथ के मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अफसर सुनील कुमार पंचम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा, प्रधान पारिवारिक श्रावस्ती का इसी पद पर कन्नौज का ट्रांसफर किया गया। इसके अलावा कुशीनगर के मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी जमशेद अली को फर्रूखाबाद का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, उन्नाव के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश जैगम उद्दीन को लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॅरिटी मुरादाबाद की पीठासीन अफसर और लखीमपुर खीरी के मोटर एक्सीडंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को उन्नाव का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बनाया गया है।