सुप्रीम कोर्ट ने संभल सर्वे मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा- 3 दिन में...
संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे विवाद मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट को भेज दिया है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद सर्वे विवाद के मामले की सुनवाई करते हुए इस केस को इलाहाबाद हाईकोर्ट को भेजते हुए 3 दिन के भीतर इस मामले को लेकर सुनवाई का निर्देश दिया है।
शुक्रवार को देश की शीर्ष अदालत ने संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे विवाद मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट को भेज दिया है।
संभल कोर्ट के सर्वे आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंचे मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट जाने को कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को अपील दाखिल होने के तीन दिन के अंदर मामले को लेकर सुनवाई करने का निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से कहा है कि 8 जनवरी तक सर्वे मामले को लेकर वह कोई कदम नहीं उठाए और कोर्ट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट को भी गोपनीय रखे। हाई कोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे विवाद के मामले की सुनवाई करेगा और सुप्रीम कोर्ट में जनवरी के दूसरे हफ्ते में डेट लगेगी।