सावरकर पर टिप्पणी- राहुल गांधी को लगी कोर्ट की सुप्रीम फटकार

इसके बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंचे थे।;

Update: 2025-04-25 09:24 GMT

नई दिल्ली। वीर सावरकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुर्खियां बटोर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कोर्ट ने सुप्रीम फटकार लगाते हुए कहा है कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ किसी को भी अनाप-शनाप बोलने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले की सुनवाई की गई।


विपक्ष के नेता राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए देश की शीर्ष अदालत ने कहा है कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ किसी को भी अनाप-शनाप बोलने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई और हम उनके साथ क्या व्यवहार कर रहे हैं यह सोचने वाली बात है।

सुप्रीम कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को वार्निंग देते हुए कहा है कि अगर आगे से ऐसा कोई आपत्तिजनक बयान दिया गया तो अदालत स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। अदालत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान मत दीजिए।

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के समन पर रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए पहुंचे थे।Full View

Tags:    

Similar News