पत्नी और बच्चों के साथ अक्षरधाम पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

एयरपोर्ट पर ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति को गार्ड आफ ऑनर दिया गया।;

Update: 2025-04-21 05:52 GMT

नई दिल्ली। अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत के चार दिन के दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति फिलहाल अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया है।

सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा तथा बच्चों इवान, विवेक एवं मीरा बेल के साथ राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं।


अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद भारत के पहले आधिकारिक दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति 4 दिन देश में ही रहेंगे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का विमान सवेरे 9 बजकर 45 मिनट पर जब राजधानी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा तो पहले से ही वहां पर मौजूद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी अगवानी की।

एयरपोर्ट पर ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी तथा बच्चों के सामने ही स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य पेश किया।Full View

Tags:    

Similar News