सपा सांसद की अगवाई में शहीदों को श्रद्धांजलि- आतंकी हमले के विरोध....
जिला अध्यक्ष जिया चौधरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद की अगवाई में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस हमले में 27 पर्यटकों की जान जाने पर गहरा रोष जताते हुए मृतकों भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, जिसके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में निकाले गए कैंडल मार्च की शुरुआत समाजवादी पार्टी के महावीर चौक दफ्तर से की गई।
यह मार्च शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए नगर के प्रकाश चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और मृतकों के परिवारों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता तथा देश की एकता पर बड़ा कुठाराघात है।
उन्होंने केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की और कहा कि इस मामले को लेकर पूरा देश एकजुट है और आतंक के खिलाफ लड़ाई को और अधिक मजबूत करना होगा।
इस कैंडल मार्च में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कैंडल मार्च में शामिल हुए लोगों में हमले की घटना के प्रति घना आक्रोश एवं मृतकों के प्रति दुख की भावना देखी गई।