काशी विश्वनाथ मंदिर के पास उड़ रहा ड्रोन एंटी ड्रोन सिस्टम से किया ढेर

गंभीरता के साथ छानबीन करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।;

Update: 2025-04-26 11:17 GMT

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम से निष्क्रिय करते हुए जमीन पर गिरा दिया है। मारकर ढेर किए गए ड्रोन को चौक थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मंदिर एवं अन्य लोगों के लिए खतरा बनते हुए देखकर एंटी ड्रोन सिस्टम से निष्क्रिय करते हुए उसे फूल मंडी के पास गिरा दिया गया।

चौक थाना पुलिस को सौंपे गए ड्रोन की बाबत पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि ढेर किए गए ड्रोन को उड़ाने वाला युवक महानगर के घुघुरानी गली का रहने वाला है।

इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा ने बताया है की श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ने वाले घुघु रानी गली निवासी युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया है कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता के साथ छानबीन करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परिषद की सुरक्षा के मददेनजर एंटी ड्रोन सिस्टम प्रणाली लागू की गई है, जिसके चलते परिसर में उड़ने वाले इस ड्रोन को मार गिराया गया है।Full View

Tags:    

Similar News