परिवार पर टूटा रफ्तार का कहर- कुचल डाले 7 लोग- मां बेटी की मौत

कार के नीचे कुचले जाने से मां बेटी की मौके पर मौत हो गई।;

Update: 2025-04-26 11:43 GMT

गोरखपुर। तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने खाना खाने के बाद चारपाई पर बाहर बैठे परिवार पर अपना कहर बरपाते हुए सात लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोरखपुर के गुलरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर का रहने वाला परिवार देर रात खाना खाने के बाद गर्मी की वजह से अपने घर के बाहर चारपाई डालकर बैठा हुआ था।

इसी दौरान शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे युवकों ने सड़क किनारे मकान के बाहर बैठे सात लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। कार के नीचे कुचले जाने से मां बेटी की मौके पर मौत हो गई।

हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उधर 100 की स्पीड से दौड़ रही कार से हादसा करने के बाद मौके से भाग रहे कार सवार युवकों में से एक को पब्लिक ने दौड़ाकर पकड़ लिया।


सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मां बेटी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मौके पर मिली कार की तलाशी लिए जाने पर पुलिस को उसके अंदर से दारू की बोतल भी मिली है। पुलिस का मानना है कि नशे और तेज रफ्तार के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News