पहलगाम हमले के विरोध में श्रीनगर में दुकानदारों ने काले झंडे लगाए
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में लगाए गए हैं।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई नरसंहार की घटना से अपनी रोजी रोटी पर खड़े हुए संकट को लेकर श्रीनगर में दुकानदारों ने पहलगाम हमले के विरोध में अपनी दुकानों पर काले झंडे लगाए हैं।
शुक्रवार को श्रीनगर की दुकानों पर काले झंडे लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह काले झंडे स्थानीय दुकानदारों द्वारा पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में लगाए गए हैं।
आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद जम्मू कश्मीर में पर्यटन के लिए आए लोगों ने घूमना छोड़कर वापस लौटना शुरू कर दिया है, जिससे राज्य के बाजार अब सुनसान से दिखाई देने लगे हैं।
सैलानियों की वजह से सड़कों पर दिखाई देने वाला गाड़ियों का रेला भी अब गुजरे जमाने की बात बनता दिखाई दे रहा है। आतंकवादियों की इस कायरता पूर्ण हरकत को स्थानीय लोगों ने अपनी रोजी-रोटी पर बड़ा संकट माना है, जिसके चलते दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर काले झंडे लगाए गए हैं।