डिवाइडर से टकराई स्कूटी - दो युवाओं की हो गई मौत
बताया जाता है कि जब यह चारों युवक तेज रफ्तार से स्कूटी चला रहे थे;
नई दिल्ली। एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवाओं की मौत हो गई है जबकि दो बुरी तरह से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित मयूर विहार में एक ही स्कूटी पर सवार होकर चार युवक निकले थे। बताया जाता है कि जब यह मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे तभी उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि अभय उम्र 19 साल और नन्हे उम्र 18 साल की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि उनके दो साथी आदित्य और रोहित को गंभीर अवस्था में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह सवेरे एक्सीडेंट की सूचना के बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। बताया जाता है कि जब यह चारों युवक तेज रफ्तार से स्कूटी चला रहे थे जिस कारण इनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकरा गई।