बाबा रामदेव के शरबत जिहाद बयान पर बवाल- बोले मौलाना करें पतंजलि का..

दूसरी कंपनी का शरबत पीते हैं तो उसके पैसों से यह कंपनी मस्जिद एवं मदरसे बनवाती है।;

Update: 2025-04-14 09:18 GMT

सहारनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से पतंजलि के शरबत के प्रचार के दौरान दिये गये शरबत जिहाद के बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बाबा रामदेव के शरबत जिहाद वाले बयान के बाद देवबंद के मौलाना ने कहा है कि मुस्लिम बाबा रामदेव एवं पतंजलि का बायकॉट करें।

इस्लामिक विद्वान एवं जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से दिए गए शरबत जिहाद वाले बयान के बाद पतंजलि उत्पादों के बायकॉट की अपील की है।

मौलाना कारी इसहाक गोरा ने बाबा रामदेव के बयान को लोगों के बीच नफरत फैलाने वाला एवं गैर जिम्मेदाराना बयान करार देते हुए बाबा रामदेव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह बाबा रामदेव एवं पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करें।

उल्लेखनीय है कि पतंजलि के बाबा रामदेव ने पिछले दिनों अपने एक शरबत का प्रचार करते हुए बगैर किसी कंपनी का नाम लिए हमदर्द कंपनी के प्रसिद्ध शरबत रुह अफजा पर अपना निशाना साधते हुए कहा था कि जिस तरह लव जिहाद, लैंड जिहाद और वोट जेहाद होता है, इस तरह अब देश में शरबत जिहादी भी चल रहा है।

उन्होंने कहा था कि अगर आप दूसरी कंपनी का शरबत पीते हैं तो उसके पैसों से यह कंपनी मस्जिद एवं मदरसे बनवाती है।Full View

Tags:    

Similar News