पहलगाम हमला- INS युद्धपोत से मिसाइल टेस्टिंग- दहशत में आया पाक

पार्लियामेंट बिल्डिंग में शाम 6:00 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है।;

Update: 2025-04-24 10:46 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल की सफल टेस्टिंग कर पाकिस्तान को बुरी तरह से दहशत में डाल दिया है। सतह से समुद्र पर हमला करने का परीक्षण सफल रहा है।

बृहस्पतिवार को भारत द्वारा दोपहर के समय INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल की टेस्टिंग की गई है। सफल रही टेस्टिंग में सतह से समुद्र पर अटैक करने का सफल परीक्षण किया गया है।

इससे पहले भारत की जवाबी कार्यवाही से बुरी तरह डरे पाकिस्तान ने 24- 25 अप्रैल को कराची तट से दूर अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

पुलवामा हमले के बाद भारत में हो रही हलचल को लेकर पाकिस्तान एयर फोर्स ने पूरी रात दहशत के साये तले रहकर काटी है।

कराची एयर बेस से 18 फाइटर जेट भारत से लगी सीमा की तरफ के पाक एयर फोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं।

इस बीच भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की आतंकी घटना पर पार्लियामेंट बिल्डिंग में शाम 6:00 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे, राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगे।Full View

Tags:    

Similar News