कोचिंग सिटी कोटा में अब एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड- पहले बहन..
फिलहाल सुसाइड का कारण अभी साफ नहीं हो सका है।;
कोटा। कोचिंग सिटी के रूप में विख्यात कोटा में NEET की तैयारी कर रहे एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। बिहार के छपरा जनपद के रहने वाले 18 साल के स्टूडेंट ने सुसाइड से पहले अपनी बहन को व्हाट्सएप मैसेज किया था।
मंगलवार की तड़के तकरीबन 6:00 बजे कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड कर लिया है।
बिहार के छपरा जनपद के रहने वाले 18 साल के स्टूडेंट ने मंगलवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे हॉस्टल के रूम के पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है।
हॉस्टल संचालक ने जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी दी, वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। कमरे में लगे पंखे के कुंड से फंदे पर स्टूडेंट का सब झूम रहा था।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद स्टूडेंट के शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि पंखे से लटक कर अपनी जान देने वाला स्टूडेंट पिछले 1 साल से कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था और अगले दिनों होने वाली NEET की परीक्षा के बाद वह अपने घर जाने वाला था।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मंगलवार की तड़के स्टूडेंट ने अपनी जान देने से पहले बहन को व्हाट्सएप मैसेज किया था।
इसके बाद हड़बड़ाई बहन ने हॉस्टल संचालक को सूचना दी। संचालक ने जब स्टूडेंट के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो छात्र ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
फिलहाल सुसाइड का कारण अभी साफ नहीं हो सका है।