दारुल उलूम में छात्रों के साथ मोबाइल की नो एंट्री- बोला प्रबंधन..

आधुनिक तकनीक विशेष कर स्मार्टफोन स्टूडेंट की पढ़ाई में बाधक बन रहे हैं;

Update: 2025-04-23 09:20 GMT

देवबंद। विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम के भीतर आगामी शैक्षिक सत्र से एक हफ्ते पहले स्टूडेंट के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। संस्थान ने कहा है कि मोबाइल फोन स्टूडेंट की पढ़ाई में बाधक बन रहा है।

बुधवार को विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद की ओर से आगामी शैक्षिक सत्र से छात्रों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है।

संस्थान ने कहा है कि दारुल उलूम के सभी नये पुराने छात्र भी इस नियम के अंतर्गत आएंगे और उन्हें मल्टीमीडिया और एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल संस्थान में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

संस्थान की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि छात्रों का ध्यान शिक्षा से भटकाने वाले किसी भी उपकरण की संस्थान में लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दारुल उलूम प्रबंधन की ओर से इस फैसले के पीछे दिए गए तर्क में कहा गया है कि आधुनिक तकनीक विशेष कर स्मार्टफोन स्टूडेंट की पढ़ाई में बाधक बन रहे हैं और इससे उनकी एकाग्रता तथा धार्मिक परिवेश भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।Full View

Tags:    

Similar News