हर्षा रिछारिया की वृंदावन से संभल की पदयात्रा शुरू- मुस्लिम अलीशा भी..

समर्थकों ने साधु संतों एवं हर्षा रिछारिया पर रास्ते में फूल बरसाए हैं।;

Update: 2025-04-14 11:31 GMT

वृंदावन। प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ 2025 से चर्चित हुई हर्षा रिछारिया ने वृंदावन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल के लिए पदयात्रा शुरू की है। साधु संतों के अलावा सैकड़ों समर्थक भी पदयात्रा में शामिल हुए हैं। मुस्लिम महिला अलीशा खान भी टीका लगा कर हर्षा रिछारिया की पदयात्रा में शामिल हुई है।

सोमवार को वृंदावन के मंदिर में पहुंची हर्षा रिछारिया ने भगवान शिव और राम की पूजा अर्चना करने के बाद अपनी वृंदावन से संभल की पदयात्रा को शुरू किया।

वृंदावन से बांके बिहारी की जय जयकार करते हुए संभल के लिए निकली हर्षा रिछारिया की पदयात्रा में साधु संत और सैकड़ो समर्थक भी उनके साथ चल रहे हैं। समर्थकों ने साधु संतों एवं हर्षा रिछारिया पर रास्ते में फूल बरसाए हैं।


पद यात्रा में शामिल होने के लिए मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान के पास रहने वाली अलीशा खान भी टीका लगाकर मौके पर पहुंची थी, नकाब पहनकर पदयात्रा में शामिल होने वाली अलीशा का कहना है कि सनातन में महिलाओं का अत्यधिक सम्मान है।

पदयात्रा को लेकर हर्षा रिछारिया का कहना है कि उनकी यह पदयात्रा हिंदू धर्म से विमुक्त हो चुके युवक युवतियों को वापस सनातन के मार्ग पर लाने के लिए है। वृंदावन से शुरू हुई संभल की यह 175 किलोमीटर की पदयात्रा 20 अप्रैल को संभल पहुंचेगी।Full View

Tags:    

Similar News