भददे मैसेज भेजने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ सड़क पर उतरी छात्राएं

जॉइंट डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन केशव शर्मा के आश्वासन के बाद खत्म हो सका है।;

Update: 2025-04-15 11:13 GMT

कोटा। भददे मैसेज भेजने और फोटो मांगने वाले सरकारी महाविद्यालय के प्रिंसिपल के खिलाफ सड़क पर उतरी छात्राओं ने प्रिंसिपल को पद से हटाते हुए मामले की जांच की डिमांड की है। धरने पर बैठी छात्रा संघ की अध्यक्ष ने कहा है कि मामला उजागर होने के बाद प्रिंसिपल द्वारा लड़कियों को डराया जा रहा है।

मंगलवार को कोटा में छात्राओं को भददे मैसेज करने और उनसे फोटो मांगने वाले सरकारी गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया है।


कोटा असिस्टेंट डायरेक्टर के चेंबर में घुसी छात्राओं ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड को लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ जमकर बहस की। चेंबर में स्टूडेंट धरने पर बैठ गए।

मामले को लेकर छात्रा संघ की अध्यक्ष अंजलि मीणा ने कहा है कि मामला उजागर होने के बाद अब लड़कियों को धमकाया जा रहा है, आरोपी प्रिंसिपल मीडिया से बार-बार सुसाइड करने की बात कह कर मामले को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने डिमांड उठाई है कि पहले प्रिंसिपल को पद से हटाया जाए और उसके बाद मामले की जांच की जाए, जिससे मामला निष्पक्ष रूप से सामने आ सके।

जेडीबी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का यह प्रदर्शन जॉइंट डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन केशव शर्मा के आश्वासन के बाद खत्म हो सका है।Full View

Tags:    

Similar News