बॉर्डर पर जबरदस्त मुठभेड़- 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर- दो जवान..

नक्सलियों के मारे जाने और दो जवानों के जख्मी होने की खबर मिल रही है।;

Update: 2025-04-24 12:18 GMT

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में अभी तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। दो जवानों के भी जख्मी होने का समाचार मिल रहा है।

बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में अभी तक तकरीबन छह नक्सलियों के मारे जाने और दो जवानों के जख्मी होने की खबर मिल रही है।

महाराष्ट्र- तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर तीनों राज्यों के हजारों की संख्या में ऑपरेशन चला रहे जवानों ने पहाड़ी को घेर रखा है। पहाडी पर 300 से भी ज्यादा नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना है।

मुठभेड़ कर रहे जवानों के लिए रसद का सामान हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचा जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ऑपरेशन तकरीबन अभी एक सप्ताह तक चलेगा।Full View

Tags:    

Similar News