अग्निवीर भर्ती में वसूली- नेवी के तीन ऑफिसर गिरफ्तार

अरेस्ट किए गए अधिकारियों में एक अफसर रिटायर भी हो चुका है।;

Update: 2025-04-26 08:28 GMT

भुवनेश्वर। अग्निवीर भर्ती योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों की भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले नेवी के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक अफसर रिटायर हो चुका है।

उड़ीसा में अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में खुर्दा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नेवी के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए अधिकारियों में एक अफसर रिटायर भी हो चुका है।

गिरफ्तार किए गए नेवी के अधिकारियों पर आरोप है कि अग्निवीर भर्ती योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को यह लोग भर्ती में मदद का भरोसा दिलाते थे और उनसे पैसे ऐंठ लेते थे।

पुलिस ने बताया है कि इस IANS पर तैनात सत्यम चाहर, IANS चिल्का पर तैनात विनय कुमार रे तथा रिटायर्ड अफसर भूषण को अरेस्ट किया गया है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।Full View

Tags:    

Similar News