आधी रात को बवाल- मस्जिद के बाहर नारेबाजी- दूसरा पक्ष भी डटा सामने

जिसमें विधायक आचार्य बालमुकुंद और उनके समर्थक शामिल हुए थे।;

Update: 2025-04-26 05:34 GMT

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए गए नरसंहार के विरोध में मस्जिद के बाहर नारेबाजी किए जाने से आधी रात को बवाल खड़ा हो गया। भाजपा विधायक की अगवाई में जामा मस्जिद के बाहर लगाए गए पोस्टर एवं नारेबाजी का वीडियो वायरल होते ही माहौल उग्र हो गया और हजारों की संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों को नियंत्रण में करने के लिए दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर उन्हें शांत कराया।

गुलाबी नगरी जयपुर का दिल कहे जाने वाले जौहरी बाजार में शुक्रवार की देर रात उस वक्त माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया, जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा जामा मस्जिद के बाहर लगाए गए पोस्टर एवं नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखते ही देखते माहौल उग्र हो गया और हजारों की संख्या में लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए।

बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा निकाला गया यह विरोध मार्च पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में था। जिसमें विधायक आचार्य बालमुकुंद और उनके समर्थक शामिल हुए थे।

इसी दौरान मस्जिद के बाहर लगाए गए विवादित पोस्टर एवं भड़काऊ नारों ने लोगों को और अधिक भड़का दिया, यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आक्रोशित लोग रातों रात सड़क पर उतर आए और विधायक की अरेस्टिंग की डिमांड करने लगे।

स्थिति बिगड़ी हुई देख जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तुरंत हरकत में आते हुए एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी राशि डोगरा सहित भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट गए।

ऐसे हालातो में कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को शांत करने की कोशिश की। दोनों नेताओं ने मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ से मुलाकात कर बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड रखी।

इसी बीच पुलिस ने विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर दी। इसकी जानकारी जब कांग्रेस विधायकों ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को दी तब जाकर लोग शांत हुए और इलाके को खाली करने लगे।Full View

Tags:    

Similar News