कारोबारियों की गाड़ी पर बम अटैक- बाइक सवारों ने की टारगेट बमबाजी
मौके पर इकट्ठा हुए लोग तुरंत दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए।;
प्रयागराज। संगम नगरी के नारीबारी इलाके में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने कार में सवार होकर जा रहे कारोबारियों को निशाना बनाते हुए उनकी गाड़ी पर बम फेंके और मौके से भाग निकले। सरेआम सड़क पर हुए बम धमाके से मौके पर अफरा तफरी मच गई। बम धमाके की चपेट में आकर घायल हुए दो कारोबारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज के रीवा रोड पर नारीबारी इलाके में रविवार की देर रात अंजाम दी गई बमबाजी की घटना के अंतर्गत महानगर के चाकघाट के रहने वाले कारोबारी रवि केसरवानी अपने दोस्त विक्की केसरवानी एवं वेद द्विवेदी के साथ गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज में निमंत्रण देने के लिए जा रहे थे।
चाकघाट में अपनी गाड़ी रोककर जब वह राकेश केसरवानी के घर जाने लगे तो इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों उन्हें निशाना बनाते हुए बम फेंक दिया। बम धमाका होते ही रवि केसरवानी पुत्र स्वर्गीय देवदास निवासी चाकघाट और उनका दोस्त वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर इकट्ठा हुए लोग तुरंत दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
बम अटैक करने वाले हमलावर कौन है? पुलिस अब इसे लेकर जांच कर रही है, बमबाजी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई मिली है।