एंटी करप्शन के जाल में फंसे दो बाबू 70 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट

70000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।;

Update: 2025-04-29 11:56 GMT

हापुड। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के बाहर चाय की दुकान पर एंटी करप्शन की टीम द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दफ्तर के दो बाबूओं को 70000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर के बाहर चाय की दुकान से रिश्वतखोर दो बाबूओं को 70000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े दोनों बाबुओं ने वसूल की गई रिश्वत स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए वसूल की थी। मेरठ से चलकर हापुड़ पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तैनात बाबूओं को पकड़ने के लिए अपना जाल फैलाया था।

चाय की दुकान से गिरफ्तार किए गए दोनों बाबूओं को लेकर थाने पहुंची एंटी करप्शन की टीम उनसे पूछताछ करने में जुट गई है।

एंट्री करप्शन टीम के इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया है कि कुछ दिन पहले कोतवाली पिलखवा क्षेत्र के शिवालिक ग्रीन के रहने वाले सुकुमार पहाड़ी ने उनसे शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि उनका पिलखवा में भविष्य पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय है।

स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण होना है, इसके लिए उन्होंने बीएसए दफ्तर में संपर्क किया था, जहां उनकी मुलाकात बीसीए विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा एवं संविदा कर्मी निखिल शर्मा से हुई थी।

नवीनीकरण के बदले दोनों ने ₹70000 की डिमांड की, शिकायत के आधार पर दोनों को पकड़ने की योजना बनाई गई थी।Full View

Tags:    

Similar News