नक्सलियों पर एक्शन- सुरक्षा बलों ने पहाड़ पर घेरे 300 नक्सली

चारों तरफ से उस पहाड़ को घेर रखा है जहां नक्सलियों की मौजूदगी है,;

Update: 2025-04-24 10:30 GMT

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़- तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पहाड़ को घेरते हुए तकरीबन 5000 जवानों ने अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में तकरीबन 300 नक्सलियों को अपने घेरे में ले लिया है। 12 घंटे से भी अधिक समय से चल रहे ऑपरेशन के अंतर्गत दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलियां चल रही है।

छत्तीसगढ़- तेलंगाना एवं महाराष्ट्र की सीमा पर तीन राज्यों के तकरीबन 5000 जवानों द्वारा शुरू किए गए अभी तक के सबसे बड़े ऑपरेशन के अंतर्गत कर्रेगट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर हिडमा, दामोदर और देवा समेत कई बड़े नक्सलियों और उनकी बटालियन को घेर लिया है।


पहाड़ पर घिरे गए नक्सलियों में तकरीबन 300 नक्सली शामिल होना बताई जा रहे हैं। पिछले 12 घंटे से भी अधिक समय से चल रहे ऑपरेशन के अंतर्गत दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलियां चलाई जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों की मानना है कि पहाड़ी पर घिरे नक्सलियों के पास पर्याप्त मात्रा में राशन पानी की व्यवस्था नहीं है, अगर है भी तो वह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है।

तीन राज्यों की फोर्स ने चारों तरफ से उस पहाड़ को घेर रखा है जहां नक्सलियों की मौजूदगी है, अगर वह नीचे आए या फिर किसी भी राज्य की तरफ उन्होंने अपना रूख किया तो उनका एनकाउंटर होना सुनिश्चित है।Full View

Tags:    

Similar News