स्टेट हाईवे पर हादसा- स्कॉर्पियो पलटने से पुलिसकर्मी की गई जान
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
हमीरपुर। कालपी स्टेट हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय पुलिस कर्मी की स्कॉर्पियो पलटने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए कांस्टेबल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया है।
हमीरपुर जनपद के ललितपुर में तैनात 22 वर्षीय कांस्टेबल आर्यन श्रीवास अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर हमीरपुर की तरफ से आ रहे थे। सैयद बाबा के पास पहुंचते ही पुलिस कर्मियों को लेकर आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुन कर दौड़े स्थानीय लोगों ने कुरारा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए आर्यन श्रीवास को तुरंत उठाकर जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद आर्यन श्रीवास को मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना को लेकर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।