दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा- पिकअप की टक्कर से दूर तक बिखरी लाश
पांच अन्य कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
चंडीगढ़। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिम वास गांव के पास हुए भयंकर हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सफाई का काम कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। घायल हुए पांच अन्य कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को हरियाणा के नूंह जनपद में शनिवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे सफाई कर्मचारी दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर इब्राहिम वास गांव के पास साफ सफाई का काम करने में जुटे हुए थे।
इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही तेज रफ्तार पिकअप सफाई का काम कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मारती हुई निकल गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि 6 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी लाश एक्सप्रेसवे पर दूर तक बिखर गई।
इस हादसे में घायल हुए पांच कर्मचारियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को उठाकर अस्पताल में भिजवाए।
देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालात इतने भयंकर थे कि कई लाशों के टुकड़े अलग-अलग हो गए। पुलिस के अनुसार मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे के कारणों की जांच करने वाली पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों की मदद से हादसे की पूरी परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है।