सपा मुखिया को अल्टीमेटम- अखिलेश तुम्हारे घुटने नहीं टिकवा दिए तो हम...
डॉ राज शेखावत ने कहा है कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।;
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुए अटैक की जिम्मेदारी लेते हुए करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को अल्टीमेटम दिया है जिसमें कहा गया है कि अखिलेश तुम्हारे हम घुटने टिकवा देंगे।
सोमवार को करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने विधिवत रूप से एक वीडियो जारी कर कहा है कि बीते दिन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर किया गया हमला अधूरा रहा है, जिसके चलते इस बार भी सांसद बच गए हैं। इस हमले में केवल कुछ गाड़ियां ही टूट पाई है।
वीडियो में कहा गया है कि तेरी ऐसी नकल डालेंगे कि तेरी कई पीढ़ियां बाबर का नाम लेना भूल जाएगी। सपा सांसद को सचेत करते हुए कहा गया है कि हर बार प्रशासन तुम्हें बचाने नहीं आएगा।
उधर इस हमले को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने कहा है कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।
उधर संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अंबु ने कहा है कि क्षत्रियों ने हमेशा राष्ट्रहित की लड़ाई लड़ी है। सरकार अगर छूट दे दे तो करणी सेना के जवान मानव बम बनने को तैयार है।
उन्होंने कहा है कि हम बॉर्डर पर नहीं जा सकते लेकिन से सेना हमें जो काम देगी हम उसे जरूर पूरा करके दिखाएंगे।