पुलिस की पिटाई से आहत युवक का आत्मदाह का प्रयास- अंबेडकर प्रतिमा..

अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।;

Update: 2025-04-26 08:33 GMT

जालौन । पुलिस की पिटाई से बुरी तरह आहत हुए युवक ने अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ने के बाद पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर पहुंची सीओ सिटी ने आत्मदाह करने पर उतारू युवक को समझा बुझाकर शांत किया और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच का आश्वासन दिया।

शहर में दोपहर के समय अंबेडकर चौराहे पर उस वक्त चारों तरफ हड़कंप मच गया, जब राजेंद्र नगर का रहने वाला ऋषभ वर्मा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़ने के बाद अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।


हाथ में लाइटर लेकर जोर-जोर से चिल्ला रहे युवक ने इस दौरान अपने साथ हुए पुलिस अन्याय की कहानी भी सुनाई। इस घटना को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी अर्चना सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंची और उन्होंने युवक को समझा बुझाकर शांत कर नीचे उतरवाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

कोतवाली ले जाएंगे ऋषभ वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को डिप्टी गंज चौकी के दो सिपाही उसे बिना किसी कारण के कोतवाली ले गए थे, जहां जाति सूचक गालियां देते हुए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पुलिस कर्मियों ने यह सब एक पारिवारिक विवाद में अंजाम दिया है, जिसकी बाबत उसने पुलिस को सूचना दे दी थी।Full View

Tags:    

Similar News