हादसा करके भाग रही कार की बस से टक्कर- दो महिला टीचर समेत चली गई..
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
कानपुर। जीटी रोड पर हुए बड़े हादसे में बस एवं कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। इस दुर्घटना में दो महिला टीचर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए अफसरों से घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ के पास हुए हादसे में जीटी रोड पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।
मौके पर इकट्ठा हुए लोगों को देखकर ड्राइवर ने घटना स्थल से भागने के लिए रॉन्ग साइड में अपनी कार दौड़ा दी। हड़बड़ाहट में हादसा करके भाग रही कार सामने से आ रही रोडवेज बस के साथ टकरा गई।
बस से टक्कर होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
इसी बीच स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अलर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस हादसे में दो महिला टीचर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जीटी रोड पर हुए इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताते हुए अफसरों से कहा है कि अस्पताल में भर्ती घायलों को बेहतर इलाज दिया जाए।