बेअदबी मामले में राम रहीम को झटका- गुरमीत को करना पड़ेगा केस का सामना

गुरमीत राम रहीम को नोटिस जारी करते हुए उससे चार सप्ताह के भीतर इस बाबत जवाब मांगा है।

Update: 2024-10-18 09:23 GMT

चंडीगढ़। महिला से किए गए रेप एवं मर्डर के मामले में जेल में बंद होने के बावजूद बार-बार अपनी हनक के सहारे पैरोल पर जेल से बाहर आने वाले राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट का तगड़ा झटका लगा है। अदालत ने श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटाते हुए राम रहीम को इस बाबत नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।

शुक्रवार को बारगड़ी में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेहद भी करने के मामले में डेरा सच्चा सौदा के मुखिया बाबा राम रहीम को कोर्ट का तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक को हटा दिया है। देश की शीर्ष अदालत ने अब इस मामले में गुरमीत राम रहीम को नोटिस जारी करते हुए उससे चार सप्ताह के भीतर इस बाबत जवाब मांगा है।

उल्लेखनीय कि तकरीबन 7 महीने पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत देते हुए फरीदकोट जनपद में घटित हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले की चल रही प्रिसिडिंग पर रोक लगा दी थी।Full View

Tags:    

Similar News