किसान नेता की तबीयत को लेकर बोला सुप्रीम कोर्ट- किसी की जान है दांव पर
इसलिए आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सहायता दी जानी चाहिए।
नई दिल्ली। खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता जगमीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा है कि किसी की जान दांव पर लगी है। लिहाजा सरकार को आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई की गई। अदालत ने पंजाब सरकार से कहा है कि किसानों की मांगों को लेकर किसी की जिंदगी दांव पर लगी हुई है, इसलिए सरकार को किसानों के आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि किसान नेता के स्वास्थ्य को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था गड़बड़ाई तो सरकार को ही हालातो से निपटना पड़ेगा। इसलिए आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सहायता दी जानी चाहिए।