बढी राहुल की टेंशन- गृहमंत्री पर टिप्पणी मामले पर जारी रहेगा ट्रायल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ निचली अदालत में चल रहा ट्रायल जारी रहेगा।
रांची। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टेंशन को बढ़ाते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत में इस मामले को लेकर ट्रायल जारी रहेगा।
शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से जारी किए गए समन के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को रिजेक्ट कर दिया गया है। हाईकोर्ट की ओर से कांग्रेस नेता की ओर से दाखिल की गई याचिका के रिजेक्ट होने के बाद अब राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ निचली अदालत में चल रहा ट्रायल जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के दौरान कर्नाटक में हो रहे इलेक्शन के समय राहुल गांधी ने कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष ही खुद हत्या का आरोपी है। इसके बाद सुल्तानपुर के भारतीय जनता पार्टी नेता विजय मिश्र की ओर से वर्ष 2018 की 4 अगस्त को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था।