किसान से लूट करके भागे लुटेरों को मुठभेड़ में लगी गोली- नगदी तमंचे....

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ भी थपथपाई है।;

Update: 2025-04-28 05:00 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस की बदमाशों के साथ चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। बदमाशों के कब्जे से पिछले दिनों हुई लूट के₹200000, तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।

सोमवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सीओ सिटी की अगवाई में जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस की रविवार की देर रात बडकली फाटक पर चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो लुटेरे पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किए गए हैं।

एसपी सिटी में बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपने नाम आखलौर के रहने वाले विशाल और विशेष होना बताये है। पुलिस ने उनके पास पिछले दिनों बहेड़ी इलाके में बैंक के गेट के बाहर किसान से दिनदहाड़े की गई लूट के₹200000, देसी तमंचे, कारतूस और लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।


एसपी सिटी ने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ भी थपथपाई है।

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए लुटेरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के अपराधिक इतिहास जानकारी हासिल करते हुए आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News