जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल- पुलिस ने किसानों को दौड़ाया

जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंची आवास विकास परिषद की टीम के ऊपर महिलाओं ने विरोध करते हुए हमला बोल दिया

Update: 2022-12-09 13:43 GMT

मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत अधिग्रहित की गई जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंची आवास विकास परिषद की टीम के ऊपर महिलाओं ने विरोध करते हुए हमला बोल दिया। जिससे मौके पर बवाल खड़ा हो गया। इस दौरान किसानों की ओर से आवास विकास परिषद की टीम के ऊपर किए गए पथराव से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और उन्होंने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाठियां लेकर लोगों को दौड़ा दिया।

शुक्रवार को आवास विकास परिषद की टीम जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत अधिग्रहित की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गई थी। इसी दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और जमीन पर कब्जे के काम को रुकवा दिया।

टीम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर लाठिया फटकार कर किसानोें को दौडाते हुुए स्थिति पर काबू पाया है। किसानों ने इस दौरान आवास विकास विभाग मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आवास विकास परिषद की टीम ने उनके देवता भी तोड़ दिए हैं। जिससे गुस्साए किसानों ने हंगामा कर दिया। फिलहाल ग्रामीण योजना में ही धरना देकर बैठ गए हैं।

Tags:    

Similar News