हिस्ट्रीशीटर के साथ खिंचवाया था फोटो- हो गया वायरल- पड़ा महंगा
हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचवाना तीन पुलिस कर्मियों को काफी भारी पड़ गया। जब फोटो वायरल हुआ
मेरठ। हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचवाना तीन पुलिस कर्मियों को काफी भारी पड़ गया। जब फोटो वायरल हुआ, तो मामला शासन तक चला गया। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिस कर्मियों का स्थानान्तरण पूर्वांचल में कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो दिन पूर्व इरफान उर्फ राहुल काला को अरेस्ट किया था। वह हिस्ट्रीशीटर व सोतीगंज में वाहन कटान का मुख्य आरोपी है। बताया जाता है कि लगभग छह माह पहले राहुल काला के साथ हेड कांस्टेबल मुनीष कुमार, बंटी कुमार, महेश उपाध्याय की फोटो वायरल हुई थी। जांच में पता चला कि उक्त तीनों राहुल काला के साथ कहीं घूमने गये थे, जहां पार्टी हुई थी। इसी दौरान उक्त फोटो ली गई थी। आरोप था कि उक्त पुलिस कर्मियों की शह पर ही सोतीगंज में राहुल काला वाहनों का कटान कर रहा था। फोटो वायरल होने के बाद एडीजी राजीव सभरवाल ने इस मामले से शासन को अवगत कराया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुनीष कुमार को आजमगढ़, महेश उपाध्याय को बलिया और बंटी को जौनपुर जिले में भेजा है।