लापता हुई युवती का शव कुए से बरामद
कस्बे से लापता एक बालिका का शव कुंए से बरामद हुआ है।;
डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गाडासरई थाना क्षेत्र के गोरखपुर कस्बे से लापता एक बालिका का शव कुंए से बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाडासरई इलाके के गोरखपुर कस्बे की निवासी मोनिका यादव (6) शुक्रवार की शाम को अपने घर से लापता थी। उसके पिता शिवकुमार ने उसकी गुमशुदी की सूचना थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस बल कल दोपहर में मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल के बाद शंका के आधार पर एक कुंए में कांटा डाला गया, जिसमें उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ता