घर के भीतर चला रखी थी कच्ची दारू की फैक्ट्री- ऐसे बना रहा था शराब
कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से शराब बनाने के उपकरण एवं कच्चा माल बरामद किया है
मेरठ। आबकारी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घर के भीतर चलाई जा रही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से शराब बनाने के उपकरण एवं कच्चा माल बरामद किया है। गांव के बीचोंबीच स्थित घर में चल रही दारू फैक्ट्री में निर्मित कच्ची शराब को आस-पास के गांव में सप्लाई किया जाता था।
आबकारी निरीक्षक अनुराधा कुमारी को सरधना थाना क्षेत्र के गांव आखेपुर में सुधीर के मकान में अवैध रूप से कच्ची शराब की फैक्ट्री चलाए जाने की जानकारी हाथ लगी। उन्होंने आबकारी निरीक्षक राजेश आर्य के साथ मिलकर मुखबिर की ओर से बताए गए मकान पर जब छापामार कार्रवाई की तो वहां से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण तथा दो डिब्बों में भरकर रखा गया तकरीबन 50 लीटर लहन बरामद हुआ। आबकारी टीम ने कच्ची दारू की फैक्ट्री से मिले माल को जांच के लिए प्रयोगशाला दिया है।
आबकारी विभाग की ओर से जिस समय यह कार्रवाई की गई उस समय आरोपी सुधीर के घर केवल उसकी बुजुर्ग मौजूद थी। जिससे पूछताछ करने के बाद आबकारी विभाग की टीम वापस लौट गई।
जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया है कि इस मामले की बाबत सरधना थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।