पुलिस दफ्तर की सफाई को मैदान में उतरे 2 आईपीएस ने ऐसे बहाया पसीना
पुलिस दफ्तर के आसपास पड़े कूड़े को चुन-चुनकर एसएसपी ने अपने हाथों से डस्टबिन में डाला और उसे ठिकाने तक भिजवाया।
मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिले के 2 आईपीएस ने मैदान में उतरकर पुलिस दफ्तर की साफ सफाई करते हुए पुलिस लाईन में जमकर अपना पसीना बहाया। पुलिस दफ्तर के आसपास पड़े कूड़े को चुन-चुनकर एसएसपी ने अपने हाथों से डस्टबिन में डाला और उसे ठिकाने तक भिजवाया।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मनाई जाने वाली स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को स्वच्छता के बीच मनाने की तैयारियों के चलते पुलिस दफ्तर की सफाई करने में जुटे। एसएसपी एवं एसपी सिटी के स्वच्छता अभियान में जुटते ही जिलेभर की सभी थाना एवं चौकियों में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया।
पुलिस दफ्तर में एसएसपी विनीत जायसवाल एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने खुद मौके पर पड़े कूड़े करकट को अपने हाथों से चुन-चुन कर डस्टबिन में डाला। एसएसपी एवं एसपी सिटी ने पुलिस दफ्तर के बाद पुलिस लाइन प्रांगण में श्रमदान एवं साफ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान जनपद वासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए पुलिस के आला अफसरों ने कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन परिसर में बने भवनों की दीवारों तथा आसपास के पेड़ पौधों एवं घास फूंस को हटाकर स्वच्छ एवं सुंदर बनाया।
एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहने वाले परिवारों को भी अपने दैनिक जीवन में साफ सफाई के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया।
एसएसपी विनीत जायसवाल एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर साफ सफाई में अपना योगदान दिया।